रोहतक, 28 जून (हप्र)
पीजीआई रोहतक के अनुबंधित कर्मचारियों का संघर्ष शनिवार को 27वें दिन भी जारी रहा। मानसून की तेज बारिश भी उनके हौसले को नहीं तोड़ सकी। कर्मचारी ताऊ देवी लाल पार्क में भीगते हुए धरने पर डटे रहे और ठेकेदारी प्रथा व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
धरना स्थल पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (यूथ) के नेता रवि आजाद ने चेतावनी दी कि अगर 30 जून तक सभी मांगें नहीं मानी गईं, तो प्रदेशभर के किसान और मजदूर पीजीआई के घेराव में शामिल होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अव्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी पीजीआई प्रशासन की होगी।
धरनारत कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें ठेकेदारों द्वारा फोन पर धमकाया जा रहा है, जबकि प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। प्रदर्शनकारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नौकरी की सुरक्षा और भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने की मांग पर अडिग हैं। उनका कहना है कि यह संघर्ष अब निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है।