ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kawad Yatra Accident : पानीपत में गांव डाहर के पास ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से एक कांवडियां की मौत, 3 घायल

रोहतक हाईवे पर गांव डाहर के पास गंगा जल लेकर गुजर रहे चार कांवडियों को मारी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर
Advertisement

Kawad Yatra Accident : पानीपत में रोहतक हाईवे पर गांव डाहर के पास एक ट्रैक्टर ट्राली ने वहां से गंगा जल लेकर गुजर रहे चार कांवडियों को शनिवार शाम को टक्कर मार दी। जिससे तीन कावंडियां घायल हो गये और एक कांवडियां की मौत हो गई। तीन घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार दादरी जिला के चार कांवडियां शनिवार शाम को करीब पौने सात बजे रोहतक हाईवे पर गांव डाहर के पास से गुजर रहे थे। उसी दौरान एक साईड से वेस्ट के कपडों की कतरनों से भरा एक तेज गति से टै्रक्टर ट्राली आया और उसने वहां से गुजर रहे चारों कांवडियों को टक्कर मार दी।

Advertisement

हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन कांवडियों विशाल, अमित व जसमेर उर्फ जोनी निवासी गांव कपूरी,जिला चरखी दादरी को पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जबकि चौथे कांवडियां सन्नी निवासी मंडी, दादरी को इसराना के एनसी कालेज में भर्ती करवाया गया है।

वहीं पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाये गये तीन कांवडियों में से डाक्टरों ने जांच के बाद जसमेर उर्फ जोनी (25) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अमित को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। इस बारे में इसराना थाना प्रभारी एसआई महिपाल ने बताया कि हादसे में एक कांवडियां की मौत हुई है और तीन कांवडियां घायल हुए है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKawad Yatra 2025Kawad Yatra Accidentlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार