मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राज्यपाल असीम कुमार घोष से कठुआ के छात्रों की मुलाकात

राइजिंग स्टार कोर की ‘सद्भावना यात्रा-2025-26’ के अंतर्गत राजभवन पहुंचे 25 विद्यार्थी
Advertisement

हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो़ असीम कुमार घोष ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले से आए गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के 25 विद्यार्थियों से राजभवन में भेंट की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी मौजूद रहीं। यह दल भारतीय सेना की ‘राइजिंग स्टार कोर’ द्वारा आयोजित सद्भावना यात्रा-2025-26 का हिस्सा है।

Advertisement

लेफ्टिनेंट कर्नल अमरीक सिंह के नेतृत्व में पहुंचे इस समूह में 12 लड़कियां और 13 लड़के शामिल थे। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने और जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र का हर नागरिक आपके साथ खड़ा है और आपको उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए हरसंभव अवसर मिलेंगे।

राज्यपाल ने विद्यार्थियों को भारतीय लोकतंत्र की ताकत, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता की महत्ता से अवगत कराया। यह संवाद ‘ऑपरेशन सद्भावना’ का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से गहराई से जोड़ना है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव दुष्मंत कुमार बेहेरा, एडीसी मोहन कृष्णा पी, लेफ्टिनेंट प्रियंका सेवड़ा, शिक्षिका संतोष शर्मा, राजीव सहित राजभवन के अधिकारी और भारतीय सेना के अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।

 

 

Advertisement
Show comments