कश्यप राजपूत भवन कुरुक्षेत्र का 45वां स्थापना दिवस मनाया
कुरुक्षेत्र, 22 जून (हप्र)
कश्यप राजपूत भवन कुरुक्षेत्र के 45वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र में मनाया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के पुत्र गौरव बेदी और इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप ने मुख्य रूप से शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से 250 से ज्यादा मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी की तरफ से गौरव बेदी ने 5,51,000 रुपये और विधायक रामकुमार कश्यप ने अपने निजी कोष से 51000 रुपये देने की घोषणा की है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि कश्यप राजपूत धर्मशाला के स्थापना दिवस पर यह राज्य स्तरीय वार्षिक सामान समारोह का आयोजन बहुत ही भव्य और सुंदर किया गया है। उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए। जो बच्चे आज यहां सम्मानित किए गए हैं, उन बच्चों से समाज के बच्चों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के सुपुत्र गौरव बेदी ने कहा कि उनके पिता को इस कार्यक्रम में पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से वह नहीं पहुंचे। और उनके प्रतिनिधि के तौर पर आज वह इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि एक बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम था, जिसमें समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। मंत्री कृष्ण बेदी की तरफ से उन्होंने 5 लाख 51 हजार रुपए की घोषणा की है।
कश्यप राजपूत सभा के प्रधान राजवीर कश्यप ने कहा कि कश्यप राजपूत भवन के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में 250 से ज्यादा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि वह समाज के गण मान्य लोगों और इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप और कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के सुपुत्र गौरव बेदी का आभार जताते हैं, जो यहां पर पहुचे और समाज के बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया है। इस मौके पर कश्यप राजपूत सभा के सभी सदस्य और समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।