करनाल का छोरा अमेरिकी सेना में बना सार्जेंट, पढ़ाई करने गया था
रमेश सरोए/ हप्र
करनाल, 21 जून
गांव गोरगढ़ के आशीष का चयन अमेरिका की सेना में हुआ है, जिससे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। आशीष के घर पर बधाई देने आने वालों का तांता लगा हुआ है। आशीष के पिता सुरेश कुमार ने बताया कि वे स्वयं भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते थे, कई बार सेना में भर्ती का प्रयास किया, लेकिन चयन नहीं हो पाया। अब बेटे आशीष ने अमेरिका की सेना में भर्ती होकर उनका सेना में जाने का सपना पूरा किया है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी सेना की ट्रेनिंग भी काफी सख्त होती है।बेसिक ट्रेनिंग के दौरान बेटे से कई-कई महीनों तक बात भी नहीं होती थी।
सुरेश ने बताया कि आशीष 2021 में पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था, पढ़ाई पूरी भी नहीं हुई थी कि आशीष का चयन आर्मी में हो गया। साथ ही उसकी प्रमोशन भी हो गई। जिसके बाद परिवार काफी खुश है। लगातार घर पर लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं। बेटा अब सार्जेंट बन गया है। आशीष की मां संगीता ने कहा कि आशीष शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार था, सुबह 4 बजे उठ जाता था, पूजा पाठ करने के बाद पढ़ाई में लग जाता था। आशीष के पिता ने जो सपना देखा था, उसे बेटे ने पूरा किया। आशीष के दादा कूड़ाराम ने बताया कि पोते को बचपन में कंधों पर बैठाकर खेतों की खूब सैर करवाई। पोते की कामयाबी से काफी खुश हूं।