मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

करनाल वारियर्स ने पानीपत टीम को हराकर जीता खिताब

गन्नौर (सोनीपत), 19 अक्तूबर (हप्र) गन्नौर क्षेत्र के गांव शेखपुरा के यूनिक क्रिकेट स्टेडियम में चल रही 5 दिवसीय हरियाणा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन-थ्री के फाइनल मुकाबले में करनाल वारियर्स टीम ने पानीपत को हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन...
गन्नौर के गांव शेखपुरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्राफी देते विधायक देवेंद्र कादियान व मनोज तिवारी। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 19 अक्तूबर (हप्र)

गन्नौर क्षेत्र के गांव शेखपुरा के यूनिक क्रिकेट स्टेडियम में चल रही 5 दिवसीय हरियाणा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन-थ्री के फाइनल मुकाबले में करनाल वारियर्स टीम ने पानीपत को हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन पर बतौर मुख्यातिथि हलका विधायक देवेंद्र कादियान व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

Advertisement

एचसीसीएल लीग सीजन थ्री के फाइनल मुकाबले में पानीपत वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन का स्कोर खड़ा किया। स्कोर का पीछा करने उतरी करनाल वारियर्स टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बनाकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। विजेता टीम को 3 लाख तथा उपविजेता को 2 लाख रुपए का इनाम दिया गया। जबकि मैन अॅफ द सीरीज खिलाड़ी करनाल के सेंडी को बाइक देकर सम्मानित किया गया।

भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी व विधायक देवेंद्र कादियान ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा सेलिब्रेटी ने क्रिकेट खेलकर युवाओं को अच्छा संदेश दिया है। युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ अपना मनपंसद खेल खेलना चाहिए। एक अच्छा खिलाड़ी समाज को सही राह दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और उच्च लेवल पर मेडल जीतने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। जगह-जगह खेल नर्सरियां खोली जा रही हैं, जिससे की युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का मौका मिल सके। समापन पर मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान व नेता एवं स्टार मनोज तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राममेहर मेहला, सुरेंद्र रोमियो, अमित ढुल, केपी कुंडू, बिंटू पाबरा, विकास राजना, डी. नवीन, हर्ष छिक्कारा, आजाद खांडा खेड़ी, यूके हरियाणवी, मुकेश जाजी, सुशील मस्ताना आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments