मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टूटी सड़क के विरोध में करनाल-पटियाला हाईवे पर लगाया जाम

जिला परिषद चेयरमैन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने खोला मार्ग
कैथल के कौल में जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

टूटी हुई सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने करनाल-पटियाला हाईवे पर कौल नहर पुल पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को जाम खोलने के लिए मनाने लगी। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को दो टूक शब्दों में कहा कि हमें तो समाधान चाहिए चाहे आप करो या प्रशासन करे। इसके बाद जिला परिषद चेयरमैन कर्मवीर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनकर उन्हें आश्वासन दिया तब ग्रामीण जाम खोलने पर राजी हुए।

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क काफी दिनों से टूटी हुई है। दिनभर धूल व मिट्टी उड़ने से सड़क के दोनों और रह रहे ग्रामीणों का जीना मुहाल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से लेकर रातभर इस सड़क से वाहनों की आवाजाही रहती है, जिससे धूल व मिट्टी उड़कर उनके घरों में प्रवेश कर रही है। उन्हें धूल व मिट्टी से अटा हुआ खाना खाकर गुजारा करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को कहना है कि सड़क से उठने वाली धूल के कारण बच्चों तथा बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, जिससे बच्चे व बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर बार एक ही रटारटाया जवाब मिलता है कि आपकी समस्या का शीघ्र ही समाधान करवा दिया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस धूल भरी जिंदगी से छुटकारा दिलाया जाए।

दीपावली से पहले सड़क बना दी जाएगी : कर्मबीर

जिला परिषद अध्यक्ष कर्मबीर कौल ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या जायज है। टूटी हुई सड़क से धूल मिट्टी उड़ने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी आ रही है। महानगर योजना के तहत गांव में भूमिगत सीवरेज पाइपलाइन का कार्य चल रहा है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शीघ्र ही सड़क के पास पाइपलाइन का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले सड़क का कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा।

Advertisement
Show comments