Karnal News: कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया भाजपा प्रत्याशी पर आरोप, पर नहीं दिए सबूत
रमेश सरोए/ हप्र, करनाल, 27 फरवरी
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वधवा ने भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मेयर और उनके पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान शराब, राशन और सूटों के भरे ट्रक करनाल में उतरने के आरोप लगाए। हालांकि जब वधवा से पूछा गया कि क्या उनके पास इसके सबूत हैं, तो वह कोई स्पष्ट जवाव नहीं दे पाए। वह कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे कहा गया कि वह भाजपा प्रत्याशी पर जो आरोप लगा रहे हैं उसकी शिकायत उन्हें चुनाव आयोग से करनी चाहिए, लेकिन वह इसका स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।
कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से लगाए गए आरोपों पर अभी भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। बता दें, यहां भाजपा की ओर से रेणु बाला चुनाव मैदान में हैं। उनके पक्ष में सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा सहित बड़े नेता चुनाव प्रचार कर चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी रेणु बाला दस साल मेयर रह चुकी हैं।