मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Karnal Bus Attack हरियाणा में बारातियों की बस पर हमला, बदमाशों ने लूटे गहने और नकदी

करनाल, 8 जुलाई (एजेंसी) हरियाणा के करनाल में सोमवार रात एक शादी से लौट रही बस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में छह लोग घायल हो गए और बदमाश बस से नकदी व गहने लूट कर फरार...
Advertisement

करनाल, 8 जुलाई (एजेंसी)

हरियाणा के करनाल में सोमवार रात एक शादी से लौट रही बस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में छह लोग घायल हो गए और बदमाश बस से नकदी व गहने लूट कर फरार हो गए।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, यह घटना करनाल-मेरठ रोड पर हुई जब बारातियों की बस जलपान के लिए रुकी थी। उसी दौरान कुछ युवकों से विवाद हो गया जो कथित रूप से शराब के नशे में थे। हालांकि, बारातियों ने झगड़ा टालते हुए बस आगे बढ़ा दी।

कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बस को रुकवाया और उनके साथ आए करीब 7-8 लोगों ने बस की खिड़कियां तोड़ दीं। उन्होंने यात्रियों से मारपीट की और महिलाओं से गहने व यात्रियों से पैसे लूट लिए।

दूल्हा जो अपनी पत्नी के साथ एक अलग गाड़ी में था, उसने थाने पहुंचकर इस वारदात की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Advertisement
Tags :
Haryana CrimeKarnal Bus AttackWedding Robberyकरनाल बस हमलाबस पर हमलाशादी में लूटहरियाणा अपराध