Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कर्मबीर खुर्दबन सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ के निदेशक चुने गए

रादौर, 13 जुलाई (निस) जिला सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ लि. के निदेशक का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी गगनदीप व पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार निरीक्षक सहकारी समितियां रादौर की देखरेख में निदेशक पद के लिए रादौर में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रादौर, 13 जुलाई (निस)

Advertisement

जिला सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ लि. के निदेशक का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी गगनदीप व पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार निरीक्षक सहकारी समितियां रादौर की देखरेख में निदेशक पद के लिए रादौर में चुनाव हुआ। इसमें पंचायत समिति रादौर के पूर्व चेयरमैन कर्मबीर खुर्दबन विजयी रहे। कर्मबीर खुर्दबन ने सीधे मुकाबले में रादौर के इन्द्र सिंह को पराजित किया। मतगणना के बाद विजयी घोषित किए गए कर्मबीर खुर्दबन को समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया।

सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंग के निदेशक चुने गए कर्मबीर खुर्दबन ने कहा कि सहकारी श्रम समितियों के हितों की आवाज को बुंलद करेंगे और हक व हितों की लड़ाई लड़ेगे। रादौर जोन नंबर 8 में रविवार को मतदान हुआ। जोन नंबर 8 से कर्मबीर खुर्दबन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इन्द्र सिंह को पराजित कर निदेशक चुने गए।

Advertisement
×