Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कपाल मोचन-आदि बद्री मेला 11 से

  सुरेंद्र मेहता/हप्र यमुनानगर, 6 नवंबर महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थराज कपाल मोचन में 11 नवंबर से 15 नवंबर तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अंतर्राज्यीय कपाल मोचन-आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर जिला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के कपाल मोचन में बुधवार को अधिकारियों को दिशा निर्देश देते मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार। -हप्र
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/हप्र

Advertisement

यमुनानगर, 6 नवंबर

महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थराज कपाल मोचन में 11 नवंबर से 15 नवंबर तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अंतर्राज्यीय कपाल मोचन-आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन तथा सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक सूरजकुंड कपालमोचन बिलासपुर में हुई। बैठक में उपायुक्त एवं कपाल मोचन, बद्री नारायण, माता मंत्रा देवी, केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड यमुनानगर के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार ने मेला प्रबंधों से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को कपाल मोचन-आदि बद्री मेला की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन होगा।

बैठक में कैप्टन मनोज कुमार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अधिकारी सभी अंतिम प्रबंध 10 नवंबर तक पूर्ण करें व पूरी श्रद्धा से ड‍्यूटी करें। उन्होंने बैठक में स्पष्ट किया कि मेले में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी 16 नवंबर तक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे व डय‍्ूटी में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि कपाल मोचन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले ऐसे सभी अधिकारियों के प्रयास होने चाहिए। उन्होंने मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबन्ध, सडक़ों की मरम्मत, बिजली का प्रबन्ध, खाद्य सामग्री, दूध की आपूर्ति, बैरिकेडिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्धों बारे विस्तार से समीक्षा की तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक कपाल मोचन मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए जाएंगे।

सड़क मरम्मत का काम जल्द िनपटायें

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) नारायणगढ़ व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कपाल मोचन व आदिबद्री की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र निपटाएं और सड़कों पर कहीं भी निर्माण सामग्री न पड़ी हो।

4 सेक्टरों में बांटा मेला क्षेत्र, 2500 पुलिस कर्मी होंगे तैनात

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा गया है। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि मेले के दिनों में बिजली की सप्लाई में कोई बाधा न आए और इसके लिए आवश्यकता अनुसार जनरेटरों का भी प्रबन्ध करवाना सुनिश्चित करें और बिजली के सभी ट्रांसफार्मरों के चारों ओर मजबूत बैरिकेटिंग की जाए। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisement
×