ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कनीना स्कूल बस दुर्घटना जांच रिपोर्ट

लापरवाही पर विभाग के पांच अधिकारी-कर्मचारी किए चार्जशीट
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 6 मई

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महेंद्रगढ़ जिले के कनीना के निकट हुई स्कूल बस दुर्घटना मामले में लापरवाही बरतने पर कड़ा संज्ञान लिया है। नारनौल के जिला परिवहन कार्यालय के पांच अधिकारियों व कर्मचारियों को अंडर रूल-7 चार्जशीट किया है। कनीना स्कूल बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इस मामले की जांच करवाने की घोषणा की थी। जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की है। कनीना में उस वक्त जिला परिवहन अधिकारी के रूप में तैनात पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार व मनोज कुमार, सहायक सचिव प्रदीप शर्मा, मोटर व्हीकल अधिकारी (ई) पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार तथा परिवहन उप-निरीक्षक नवीन के खिलाफ यह कार्रवाई की है। यहां बता दें कि इस बस दुर्घटना में 7 बच्चों की मृत्यु हो गई थी और 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Advertisement

 

Advertisement