Kanina : खेत में गिरा 33 केवी बिजली का खंभा, हादसे का अंदेशा
कनीना, 27 अप्रैल (निस) कनीना में 33 केवी बिजली का खंभा गिरने से हादसे की संभावना बनी हुई है। किसान धर्मबीर सिंह की ओर से बिजली निगम के एसडीओ को शिकायत की गई है, लेकिन उसके बावजूद भी कोई सकारात्मक...
Advertisement
कनीना, 27 अप्रैल (निस)
कनीना में 33 केवी बिजली का खंभा गिरने से हादसे की संभावना बनी हुई है। किसान धर्मबीर सिंह की ओर से बिजली निगम के एसडीओ को शिकायत की गई है, लेकिन उसके बावजूद भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए। एसडीओ को दी शिकायत में किसान ने कहा कि कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर अटेली मोड के नजदीक 33 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन कनीना से भोजावास फीडर की बिजली लाइन गुजर रही है। जिसका खंबा पिछले कई दिनों से खेत में गिरा हुआ है। जिससे बिजली के तार जमींन को छू रहे हैं। जिनसे हादसा होने की संभावना है। एसडीओ उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि खंभे की जानकारी उन्हें मिली है, जल्द ठीक करवा दिया जायेगा। किसानों को परेशान नहीं होने दिया जायेगा।
Advertisement
Advertisement