कंगना ने चरखी दादरी में की शॉपिंग, ली सेल्फी
चरखी दादरी : हिमाचल से भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रणौत मंगलवार को चरखी दादरी के बाजारों में पहुंचीं। उन्हें देखने के लिए जहां लोग बेताब दिखे, वहीं कंगना ने शॉपिंग करते हुए महिलाओं के साथ सेल्फी ली। कड़ी सुरक्षा...
Advertisement
चरखी दादरी : हिमाचल से भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रणौत मंगलवार को चरखी दादरी के बाजारों में पहुंचीं। उन्हें देखने के लिए जहां लोग बेताब दिखे, वहीं कंगना ने शॉपिंग करते हुए महिलाओं के साथ सेल्फी ली। कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचीं कंगना ने बालावाला मंदिर में माथा भी टेका। चरखी दादरी के गांव खेड़ी बत्तर में कंगना के भाई का ससुराल है। भाभी रितु के परिवार में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कंगना अपने परिजनों के साथ सोमवार रात गांव खेड़ी बत्तर पहुंचीं थीं।
(इनपुट एवं फोटो प्रदीप साहू/चरखी दादरी)
Advertisement
Advertisement
×