जिला स्तरीय बॉक्सिंग में कालवन की एकेडमी का दिखा जलवा
लड़के-लड़कियों की जिला स्तरीय सब-जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कालवन स्पोर्ट्स स्टेडियम व कालवन रण-रण बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड व 4 ब्राॅन्ज मेडल हासिल किये हैं। 37-40 किलोग्राम में मन्नत, 40-43 किलोग्राम में इशा, 30-33 किलोग्राम में हिमांशु, 52-55 किलोग्राम में मिलन, 55-58 किलोग्राम में विराट, 58-61 किलोग्राम में अरुण, 61-64 किलोग्राम में नितिन ने गोल्ड व 43-46 किलोग्राम में हरप्रीत, 37-40 किलोग्राम में आर्यन, 40-43 किलोग्राम में मनजीत, 43-46 किलोग्राम में कार्तिक ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल करके गांव कालवन, माता-पिता व बॉक्सिंग एकेडमी का नाम रोशन किया है। अब ये खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बॉक्सिंग कोच अनिल नैन ने बताया कि आरोही मॉडल स्कूल घसो खुर्द में 2 दिवसीय प्रतियोगिता में एकेडमी के खिलाड़ियों ने पदक जीत कर नरवाना का नाम रोशन किया है।