33 लाख 83 हजार रुपये से बनेगा कल्लर माजरा रोड
चीका-पिहोवा रोड से गांव कल्लर माजरा तक सड़क निर्माण के लिए आज पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया। करीब 33 लाख 83 हजार रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से कई गांवों के लोगों का लाभ होगा। पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में थी, जिसके चलते कल्लर माजरा, डेरा बाजीगर, बदसूई, ढंढोता, पपराला, बौपुर व कमहेड़ी आदि के लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ती थी। बाजीगर ने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते आए हैं और आगे भी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि गुहला क्षेत्र की 58 सड़कें मंजूर की गई हैं। बरसात के तुरंत बाद इन सडक़ों की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया जाएगा। इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन गुहला के प्रधान अमरजीत सिंह, बलवंत बाजीगर, निर्भय औलख, हरजोत वड़ैच, हरमेल सिंह, सोनू कालड़ा, भल्ला प्रेमी, अमन भंगू, जरनैल पूनिया भी मौजूद रहे।