मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कलेसर फॉरेस्ट रेंज की टीम ने खैर से भरी पिकअप पकड़ी

छछरौली, 15 अप्रैल (निस) प्रताप नगर कलेसर फॉरेस्ट रेंज की टीम ने नाकाबंदी कर कलेसर नेशनल पार्क से चोरी की गई खैर से भरी पिकअप को पकड़ा गया है। पिकअप में सवार ड्राइवर व लकड़ी के ठेकेदार दो लोगों को...
Advertisement

छछरौली, 15 अप्रैल (निस)

प्रताप नगर कलेसर फॉरेस्ट रेंज की टीम ने नाकाबंदी कर कलेसर नेशनल पार्क से चोरी की गई खैर से भरी पिकअप को पकड़ा गया है। पिकअप में सवार ड्राइवर व लकड़ी के ठेकेदार दो लोगों को काबू किया गया है। तस्करों ने जंगल से चोरी की गई लकड़ी को गांव कांसली में घर के अंदर छुपा कर रखा गया था। वहां से देर शाम पंजाब ले जाने की फिराक में तस्कर विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए। कलेसर नेशनल पार्क से चोरी की गई खैर की लकड़ी को पंजाब ले जाते समय चोरी की लकड़ी से भरी पिकअप सहित दो तस्करों को पकड़ा गया है। वन विभाग डारपुर बीट इंचार्ज अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लकड़ी तस्करों ने जंगल से लकड़ी चोरी कर गांव कांसली में छुपा कर रखी गई है। अनुज कुमार ने बताया कि मौके से पिकअप ड्राइवर गुलशन व लकड़ी के ठेकेदार फुरकान को काबू कर लिया गया है। पिकअप में 15 क्विंटल चोरी की गई खैर की लकड़ी लदी हुई है। अनुज कुमार ने बताया कि लकड़ी तस्करी में लिफ्त अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Show comments