कांग्रेस सरकार आने पर कलायत का दोगुनी स्पीड पर होगा विकास : जयप्रकाश
कलायत, 24 सितंबर (निस) सांसद जयप्रकाश ने मंगलवार को खेड़ी लांबा, पिंजूपुरा, कलासर, भालंग, शेरखाखेड़ी, बडसीकरी कला व कमालपुर में प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं उनके समक्ष रखीं जिस पर जयप्रकाश ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया...
Advertisement
कलायत, 24 सितंबर (निस)
सांसद जयप्रकाश ने मंगलवार को खेड़ी लांबा, पिंजूपुरा, कलासर, भालंग, शेरखाखेड़ी, बडसीकरी कला व कमालपुर में प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं उनके समक्ष रखीं जिस पर जयप्रकाश ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि विकास के विधायक बनते ही सबसे पहले कलायत हलका से बेरोजगारी की समस्या दूर किया जाएगा। इसके अलावा कलायत के विकास के जिस पहिये को भाजपा-जजपा सरकार ने रोक दिया था, उसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मदद से दोगुनी स्पीड से चलाया जाएगा, ताकि कलायत भी हरियाणा में विकास के मामले में सबसे अव्वल हो। भाजपा सरकार में शहीद होने वाले अग्निवीर को शहीद का दर्जा भी नहीं मिलता। महज 3 साल की नौकरी के बाद उसे घर भेजकर बेरोजगार बना दिया जाता है। उसे मिलने वाली राशि भी घर या भविष्य बनाने लायक नहीं होती।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

