मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कलायत ने कभी मेरी पीठ पर वार नहीं होने दिया : जयप्रकाश

कलायत, 30 सितंबर (निस) कांग्रेस नेता एवं सांसद जयप्रकाश जेपी ने कहा कि मेरे खिलाफ तमाम साजिशें रचीं गई लेकिन कलायत के लोगों ने कभी मेरी पीठ पर वार नहीं होने दिया। फिर भी इस इलाके की जनता ने हमेशा...
कलायत के गांवों में सोमवार को कांग्रेस नेता एवं सांसद जयप्रकाश को मिठाई से तोलते कार्यकर्ता ।-निस
Advertisement

कलायत, 30 सितंबर (निस)

कांग्रेस नेता एवं सांसद जयप्रकाश जेपी ने कहा कि मेरे खिलाफ तमाम साजिशें रचीं गई लेकिन कलायत के लोगों ने कभी मेरी पीठ पर वार नहीं होने दिया। फिर भी इस इलाके की जनता ने हमेशा मुझे आशीर्वाद दिया। इसलिए मैं भी हमेशा चुनौतियों के सामने छाती अड़ाकर खड़ा रहा।

Advertisement

जब कांग्रेस ने उन्हें 10 वर्ष सरकार चलाने का मौका दिया तो हरियाणा को प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने में, कानून व्यवस्था, खेल-खिलाड़ियों, बुजुर्गों और किसानों के सम्मान में देश का नंबर वन राज्य बनाया था। लेकिन भाजपा ने 10 साल में इस खुशहाल प्रदेश को बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशे और दलितों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन बना दिया है। अब मैं इस उम्र में अपने लिए नहीं बल्कि जनता के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ना चाहता हूं और इस प्रदेश को एक बार फिर खुशहाली में नंबर वन बनाना चाहता हूं।

उम्मीद है कि आप लोग जरूर समर्थन और आशीर्वाद देंगे। अपने बेटे के लिए गांव दर गांव वोट की अपील करते हुए जयप्रकाश ने कहा कि बड़े-बड़े भाजपा नेता 10 साल सत्ता में होते हुए भी अपना कोई काम नहीं बता पाते हैं। वो बस सुबह से लेकर शाम तक हुड्डा साहब का ही नाम जपते रहते हैं।

सांसद जयप्रकाश जेपी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश विकास, खुशहाली और तरक्की में नंबर वन बना। किसी भी वर्ग को आंदोलन नहीं करना पड़ा।

Advertisement
Show comments