Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालांवाली नगरपालिका चुनाव आज, 17 केंद्रों पर 16,161 लोग करेंगे मतदान

सिरसा, 28 जून (हप्र) कालांवाली नगरपालिका के आम चुनाव के लिए मतदान 29 जून को होगा, जिसके लिए शनिवार को सीडीएलयू के अंबेडकर भवन से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया। रिटर्निंग अधिकारी एवं...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सिरसा, 28 जून (हप्र)

कालांवाली नगरपालिका के आम चुनाव के लिए मतदान 29 जून को होगा, जिसके लिए शनिवार को सीडीएलयू के अंबेडकर भवन से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मोहित कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार रानियां शुभम शर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार कुंवरदीप सिंह मौजूद रहे। इससे पहले कर्मचारियों को मतदान की ट्रेनिंग करवाई गई। कालांवाली नगरपालिका में प्रधान पद और 16 वार्ड सदस्य पद के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया 29 जून रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी जो शाम 6 बजे तक चलेगी और 30 जून को सीडीएलयू सिरसा के अंबेडकर भवन में मतगणना होगी। मतदान प्रक्रिया के लिए 80 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisement

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मोहित कुमार ने बताया कि कालांवाली नगरपालिका के 16 वार्डों के लिए 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए 17 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं और 3 पोलिंग पार्टियां रिजर्व रखी गईं। 80 कर्मचारियों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। एडीसी वीरेंद्र सहरावत को ऑर्ब्जवर नियुक्त किया गया। चुनावी प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए 2 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया में रिजर्व समेत कुल 31 ईवीएम का प्रयोग होगा।

उन्होंने बताया कि कालांवाली के 16 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 16 हजार 161 है, जिनमें से 8550 पुरुष तथा 7611 महिला मतदाता है। प्रधान पद के लिए नोटा समेत 11 प्रत्याशी व वार्ड पार्षद के लिए 41 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वार्ड 12 व 15 में उम्मीदवार सर्वसम्मति से बनाए गए हैं।

Advertisement
×