Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैथल के आठ अस्पताल, डॉक्टर बिन सब बेहाल

स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था लाचार, कैसे हो उपचार : राम भरोसे हैं 50 गांवों के डेढ़ लाख लोग

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के सजूमा में किराए की इमारत में चल रहा स्वास्थ्य केंद्र। - हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 9 जुलाई

Advertisement

कैथल जिले के आठ सरकारी अस्पताल बिना डाॅक्टरों के चल रहे हैं। बड़ा सवाल है कि इस लाचार व्यवस्था में रोगियों का उपचार कैसे हो? प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करोड़ा, किठाना, रसीना, फरल, बालू, सजूमा, बड़सीकरी और खरकां में डाॅक्टरों के दो-दो पद स्वीकृत हैं, लेकिन नियुक्त एक भी नहीं। बिना डॉक्टरों के इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में से एक-एक पर पांच से दस गांवों के लोगों के इलाज का जिम्मा है। यानी 50 गांवों की स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे हैं। खुद ही बीमार इन अस्पतालों में कैसा इलाज होता होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है। सामान्यत: करीब 20 हजार की आबादी पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाता है। आइये एक-एक कर इन केंद्रों की पड़ताल करें।

Advertisement

बड़सीकरी के स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारियों से लेकर डेंटल सर्जन, औषधाकार, स्टाफ नर्स- सभी पद खाली पड़े हैं। इस केंद्र की जद में आने वाले गांव बड़सीकरी कलां, बड़सीकरी खुर्द, कमालपुर, खेड़ी शेरखां, मटौर, कलासर, भालग गांव के मरीज आखिर कहां जाएं। इसी तरह सजूमा में भी डाॅक्टर नहीं हैं। किराए की बिल्डिंग में चल रहे इस स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स भी नहीं है। केवल औषधाकार के सहारे सजूमा, खेड़ी लांबा, दुब्बल, सिणद, हरिपूरा, दिल्लोवाली, दिवाल आदि गांवों के लोग इलाज करवा रहे हैं। यहां डेपुटेशन पर दो नर्सों की तैनाती है। पंद्रह दिन एक, 15 दिन दूसरी नर्स दवा देने आती हैं। फरल में अस्पताल इमारत उद्घाटन के इंतजार में है। अभी उधार की बिल्डिंग में चल रहे इस केंद्र में एक लैब टेक्नीशियन (एलटी) के भरोसे फरल, खेड़ी मटरवा, रावनहेड़ा, खनौदा, मोहना, ढुलियानी, संगरौली, धेरड़ू गांव के लोग हैं। खरकां, किठाना आदि केंद्रों की हालत भी ठीक नहीं है। इन स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे प्रवीण, भूषण आदि का कहना है कि रोग चाहे कुछ भी हो, लाल सी गोली थमा दी जाती हैं। इन सब नकारात्मक बातों के बीच बाता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औषधाकार, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स हैं। यहां प्रति माह करीब 12 डिलीवरी भी होती हैं।

आसपास के डॉक्टरों से ड्यूटी देने को कहा है : सीएमओ

इस बारे में सीएमओ डाॅ. अशोक ने माना कि डॉक्टरों की समस्या है। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को लिखा गया है। उन्होंने कहा, ‘हम अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयासरत हैं। हमने आस-पास के डाॅक्टरों को इन प्राथमिक केंद्रों में सप्ताह में एक-दो दिन ड्यूटी देने के लिए बोल रखा है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।’

सरकार की मंशा ठीक नहीं : गीता भुक्कल

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री गीता भुक्कल ने कहा, ‘गठबंधन सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है। आठ वर्षों में खाली पड़े डॉक्टरों के पद भी इनसे नहीं भरे गए। आज लोग प्राइवेट अस्पतालों में लुटने को मजबूर हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है। भुक्कल ने कहा, ‘सरकार घोषणाएं तो मेडिकल कॉलेज खोलने की कर रही है, लेकिन डाॅक्टर भर्ती नहीं किए जा रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण तो यह है कि पूरे हरियाणा में डाॅक्टर नौकरियां छोड़कर जा रहे हैं।’

Advertisement
×