मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Drug-Free Haryana ड्रग-फ्री हरियाणा’ का संदेश लेकर दौड़ेगा कैथल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 13 जुलाई को दिखाएंगे हाफ मैराथन को हरी झंडी
Advertisement

ललित शर्मा / हमारे प्रतिनिधि

कैथल, 8 जुलाई

Advertisement

कैथल में 13 जुलाई को आयोजित की जा रही हाफ मैराथन का आगाज़ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। ‘नशे को पीछे छोड़ें, कैथल के संग दौड़ें’ के संदेश के साथ यह आयोजन ड्रग-फ्री हरियाणा अभियान को एक नई गति देगा। अब तक करीब 53 हजार लोग इस मैराथन के लिए पंजीकरण कर चुके हैं।

डीसी प्रीति ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस हाफ मैराथन का आगाज़ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। "नशे को पीछे छोड़ें, कैथल के संग दौड़ें" के संदेश के साथ यह आयोजन ‘ड्रग-फ्री हरियाणा’ अभियान को नई गति देगा।

मैराथन तीन श्रेणियों में होगी

मुख्य विशेषताएं

21 किमी दौड़ में पुरस्कार

10 किमी दौड़ में पुरस्कार

5 किमी रन फॉर फन सिर्फ संदेश व सहभागिता के लिए होगी।  प्रोफेशनल धावकों को RFID टाइमिंग चिप दी जाएगी, ताकि परिणाम पारदर्शी रहें।

मैराथन रूट प्लान

Advertisement
Tags :
Half MarathonHaryana MarathonKaithal Marathon 2025Naib Singh Sainiकैथल मैराथनखेल और युवाड्रग फ्री हरियाणानशा मुक्ति अभियान