ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kaithal Road Accident: फौजी दोस्त को चंडीगढ़ छोड़ने जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत

स्कॉर्पियो के ट्राले से टकराने के कारण हुआ हादसा
हादसे में क्षतिग्रस्त स्कार्पियो व ट्रैक्टर ट्राली। हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र, कैथल,13 सितंबर

Kaithal Road Accident: फौजी दोस्त को जिला महेंद्रगढ़ के सतनाली से चंडीगढ़ छोड़ने जा रहे तीन युवकों की कैथल के गांव करोड़ा के पास 152 डी पर सड़क हादसे में मौत हो गई।

Advertisement

वीरवार शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे गांव करोड़ा के पास युवकों की स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क पर धीमी गति से जा रहे एक ट्राले से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव गाड़ी में फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से स्कॉर्पियो के हिस्से काटने के बाद ही मृतकों के शव बाहर निकल जा सके।

मरने वालों में 35 वर्षीय कृष्ण, 25 वर्षीय सुदीप और 32 वर्षीय परविंद्र फौजी शामिल हैं। परविंद्र को ही स्कॉर्पियो से चंडीगढ़ छोड़ने जा रहे थे। घटना की जांच कर रहे जांच अधिकारी रामवीर शर्मा ने बताया कि भारतीय सेवा में तैनात युवक परविंद्र अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था। वीरवार देर रात सभी दोस्त उसे छोड़ने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी में चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे।

रात दो बजे तेज बारिश हो रही थी और एक ट्राला धीमे-धीमे 152 डी पर जा रहा था। तेज बरसात के कारण युवकों की स्कॉर्पियो गाड़ी ट्राली से जा टकराई। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana road accidentHindi NewsKaithal Road AccidentRoad Accidentकैथल रोड एक्सीडेंटसड़क हादसाहरियाणा सड़क हादसाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार