Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kaithal Half Marathon : सीईटी के लिए दूसरे जिलों में जाने वाली लड़कियों को मिलेगी ट्रांसपोर्ट सुविधा : नायब सैनी

मुख्यमंत्री ने कैथल में की हॉफ मैराथन की शुरुआत 
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

Advertisement

कैथल, 13 जुलाई

Kaithal Half Marathon : कैथल में रविवार सुबह मुखयमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं और बुजुर्गो को हॉफ मैराथन में धावको पर पुष्प वर्षा कर मैराथन की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान रखकर प्रदेश को नशा मुक्त बनाना होगा।

Kaithal Half Marathon : मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशा करता है तो उससे दूरी न बनाएं उसे समझाने का काम करें। मुख्यमंत्री ने 26 और 27 तारीख को होने वाली सीईटी (भर्ती योग्यता परीक्षा) पर बोलते हुए कहा कि इस परीक्षा में एक से दूसरे जिले में जाने वाली लड़कियों को प्रदेश में ट्रांसपोर्ट की सुविधा की जाएगी। इस मैराथन में धावकों ने 5 से लेकर 21 किलोमीटर तक की रेस में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को चेक देकर हौसला बढ़ाया। रेस में लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पछाड़ दिया।

कैथल में रविवार को आयोजित हाफ मैराथन में हिस्सा लेते प्रतिभागी। -हप्र

21 किलोमीटर मेराथन में पहला स्थान पानी वाली लड़की को 1 लाख 21 हजार रुपये का चेक दिया गया। 10 किलोमीटर में पहला स्थान हासिल करने वाली को एक लाख रुपये का चेक दिया गया। मैराथन में ओपन रेस में हिस्सा लेने वाले फतेहाबाद के 75 साल के रामस्वरूप ने पहला स्थान हासिल किया।

दस किलोमीटर रेस में प्रकाश प्रथम, मोहित द्वितीय व रोहित वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार दस किलोमीटर लड़कियों की रेस में अंजली देवी प्रथम, सुनीता द्वितीय व बबीता कौर तीसरे स्थान पर रहीं। 21 किलोमटी रेस में सोनिका प्रथम, अंकिता बेन द्वितीय व नीता रानी तीसरे स्थान पर रही। 21 किलोमीटर पुरूष वर्ग में नीतिश कुमार प्रथम, विकास द्वितीय व मुकेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

नशे से दूर रहें बच्चे : हरविंदर

मैराथन के ब्रांड एंबेसडर पैरा ओलम्पिक गोल्डमेडलिस्ट एवं पद्मश्री तीरंदाज हरविंदर सिंह ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि मेरे गृह जिले कैथल में नशे के खिलाफ इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए और अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज में एक बुराई है और हम सबको मिलकर इसके खिलाफ लड़ना। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले युवकों से नफरत नहीं बल्कि उनकी काउंसिलिंग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जितने युवाओं को खिलाड़ी बना सकते हैं उतना ही नशे को दूर भगा सकते हैं। पर्वातारोही रीना भट्टीने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, विधायक सतपाल जांबा, भाजपा नेता अशोक गुर्जर, पूर्व मंत्री कमेलश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग मौजूद रहे।

Advertisement
×