पराली प्रबंधन में कैथल राज्यभर में प्रथम
ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 9 जनवरी
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पी राघवेंद्र राव ने कहा कि इस वर्ष जिला कैथल ने पराली नहीं जलाने की घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी लाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसके लिए कैथल डीसी प्रशांत पंवार व जिला प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्र के किसान बधाई के पात्र हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन व डिलोईट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पराली में सहयोग व अच्छा कार्य करने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर डीसी प्रशांत पंवार, डिलोईट कंपनी से अभय वर्मा, नम्रता गुलाटी, कन्नू मिली सनिला, गरिमा रावत अन्य अधिकारी तथा विभिन्न पंचायत प्रतिनिधित मौजूद रहे।
चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने पराली प्रबंधन में किए गए बेहतर कार्यों व राज्यभर में कैथल को प्रथम स्थान पर लाने के लिए डीसी प्रशांत पंवार की पीठ थपथपाई। जिले में एक्ससीटू के माध्यम से 5 लाख 22 हजार 500 मीट्रिक टन तथा इनसीटू के माध्यम से 4 लाख 23 हजार मीट्रिक टन पराली मैनेजमेंट की गई। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा 26 हजार 283 किसानों ने पंजीकरण करवाया, जिससे 2 लाख 51 हजार 860 एकड़ एरिया कवर हुआ। इन किसानों को 25 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि भी दी गई।