Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पराली प्रबंधन में कैथल राज्यभर में प्रथम

ललित शर्मा/हप्र कैथल, 9 जनवरी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पी राघवेंद्र राव ने कहा कि इस वर्ष जिला कैथल ने पराली नहीं जलाने की घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी लाकर प्रदेश में प्रथम...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में पराली प्रबंधन में किए बेहतर कार्यों के लिए सरपंचों को सम्मानित करते चेयरमैन पी राघवेंद्र राव, डीसी प्रशांत पंवार। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 9 जनवरी

Advertisement

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पी राघवेंद्र राव ने कहा कि इस वर्ष जिला कैथल ने पराली नहीं जलाने की घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी लाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसके लिए कैथल डीसी प्रशांत पंवार व जिला प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्र के किसान बधाई के पात्र हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन व डिलोईट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पराली में सहयोग व अच्छा कार्य करने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर डीसी प्रशांत पंवार, डिलोईट कंपनी से अभय वर्मा, नम्रता गुलाटी, कन्नू मिली सनिला, गरिमा रावत अन्य अधिकारी तथा विभिन्न पंचायत प्रतिनिधित मौजूद रहे।

Advertisement

चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने पराली प्रबंधन में किए गए बेहतर कार्यों व राज्यभर में कैथल को प्रथम स्थान पर लाने के लिए डीसी प्रशांत पंवार की पीठ थपथपाई। जिले में एक्ससीटू के माध्यम से 5 लाख 22 हजार 500 मीट्रिक टन तथा इनसीटू के माध्यम से 4 लाख 23 हजार मीट्रिक टन पराली मैनेजमेंट की गई। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा 26 हजार 283 किसानों ने पंजीकरण करवाया, जिससे 2 लाख 51 हजार 860 एकड़ एरिया कवर हुआ। इन किसानों को 25 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि भी दी गई।

Advertisement
×