कैलाश सिंगला तीसरी बार बने मानव सेवा सोसाइटी के प्रधान
नरवाना (निस) नगरपरिषद के पू प्रधान कैलाश सिंगला को फिर से लगातार तीसरी बार मानव सेवा सोसाइटी का प्रधान चुना गया है। आज सोसाइटी के 6 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था...
Advertisement
नरवाना (निस)
नगरपरिषद के पू प्रधान कैलाश सिंगला को फिर से लगातार तीसरी बार मानव सेवा सोसाइटी का प्रधान चुना गया है। आज सोसाइटी के 6 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के सदस्यों ने भाग लिया। संस्था कार्यकारिणी ने तीसरी बार फिर से कैलाश सिंगला को संस्था का प्रधान चुना। सभी सदस्यों ने कैलाश सिंगला को प्रधान बनने पर बधाई दी व स्वागत किया। संस्था द्वारा भविष्य में शहर में होने वाले सभी प्रकार के जयंती व सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी सेवा करने का निर्णय लिया। बैठक में डॉ. वीरेंद्र चोपड़ा, मनफूल कुंडू, कुलदीप कौशिक, नरेश शर्मा, देवा सिंह, कृष्ण कुमार, रिंकू, अमित मोर, दीपक कुमावत व विनोद मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

