Justice for Manisha: मनीषा कथित हत्याकांड पर दादरी में सर्वखाप महापंचायत, सरकार को चेतावनी ‘न्याय बिना चुप नहीं बैठेंगे’
लोहारू क्षेत्र की 19 वर्षीय टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत को लेकर प्रदेशभर में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर बुलाई गई सर्वखाप महापंचायत में कई खापों के प्रधान और प्रतिनिधि जुटे। महापंचायत ने एक स्वर में ऐलान किया कि “बेटी मनीषा को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।”
बैठक की अगुवाई फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने की। इसमें आधा दर्जन से अधिक खापों के नेता शामिल हुए। पंचायत में स्पष्ट आरोप लगाया गया कि सरकार और प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खापें किसी भी हाल में चुप नहीं बैठेंगी।
महापंचायत में लिए गए अहम फैसले
सभी खापों की संयुक्त कमेटी गठित की जाएगी, जो जल्द ही मनीषा के परिजनों से मिलेगी और न्याय की लड़ाई का रोडमैप तय करेगी।
यह कमेटी प्रतिदिन ढाणी लक्ष्मण गांव पहुंचकर हालात पर नजर रखेगी। परिवार की सहमति से पूरे हरियाणा की खापों को एकजुट किया जाएगा। दादरी और भिवानी जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने की कड़ी निंदा की गई। खाप नेताओं ने कहा कि “सरकार कुछ छिपा रही है और सच्चाई को दबाने के लिए इंटरनेट बंद किया गया है।”
महापंचायत ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर मनीषा को न्याय दिलाने में देरी हुई तो संघर्ष और बड़ा होगा। खाप नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं, बल्कि हर बेटी की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा मुद्दा है।