Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Justice for Manisha: मनीषा के परिजनों का अंतिम संस्कार से इनकार, हजारों लोग सड़क पर; ढाणी लक्ष्मण में हालात तनावपूर्ण

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लोहारू क्षेत्र के गांव ढाणी लक्ष्मण की 19 वर्षीय टीचर मनीषा की मौत को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। प्रशासन जहां इसे आत्महत्या बता रहा है, वहीं ग्रामीण और परिजन इसे षड्यंत्रजनित हत्या मान रहे हैं। इसी विरोध में सोमवार को हजारों लोग सड़क पर उतर आए और शव के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया।

जिला प्रशासन जब मनीषा का शव लेकर उसके गांव पहुंचा तो गुस्साए ग्रामीणों ने ढिगावा में ही सड़क जाम कर दी और शव को आगे बढ़ने से रोक दिया। मौके पर ही महापंचायत शुरू हो गई, जिसमें न्याय की मांग को लेकर नए सिरे से रणनीति बनाई जा रही है।

Advertisement

मृतका के पिता संजय ने प्रशासनिक दावों को खारिज करते हुए कहा कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। यह साफ-साफ षड्यंत्र है। उसे न्याय दिलाने के लिए पूरा गांव मेरे साथ खड़ा है।

धरने पर बैठे लोगों ने साफ कर दिया है कि न्याय मिलने तक अंतिम संस्कार नहीं होगा। वे सीबीआई जांच, अदालत, महिला आयोग सहित हर स्तर पर अपनी लड़ाई जारी रखने की तैयारी कर रहे हैं।

स्थिति को देखते हुए प्रशासन और ग्रामीणों के बीच तनाव गहराता जा रहा है। एहतियातन भिवानी और दादरी जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं ताकि माहौल न बिगड़े। इस बीच बड़ी संख्या में लोग गांव की ओर उमड़ रहे हैं और पुलिस को गांव की सीमा से दूर रोकने की कोशिश की जा रही है।  यह घटनाक्रम न केवल प्रशासन के दावों को कटघरे में खड़ा करता है, बल्कि ग्रामीणों के भीतर गहराते अविश्वास और आक्रोश को भी उजागर करता है।

Advertisement
×