ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जुलाना के मयंक, मोनू व बलवान ने जीते मेडल

जींद(जुलाना) (हप्र) उत्तराखंड के लक्सर में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। गोल्ड मेडल हासिल करने में हरियाणा की टीम में जुलाना कस्बे निवासी कबड्डी खिलाड़ी मयंक,मोनू...
उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में विजेता टीम को ट्राफी के साथ सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

जींद(जुलाना) (हप्र)

उत्तराखंड के लक्सर में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। गोल्ड मेडल हासिल करने में हरियाणा की टीम में जुलाना कस्बे निवासी कबड्डी खिलाड़ी मयंक,मोनू व बलवान ने विशेष भूमिका निभाई है। स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन उत्तराखंड द्वारा लक्सर के हिमगिरि स्पोर्ट कॉलेज में आयोजित सातवीं नेशनल फेडरेशन कप प्रतियोगिता पूरे भारत वर्ष से अलग अलग राज्यों की टीमों ने भाग लिया। तीनों ही खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने-अपने माता-पिता व कोच को दिया है। खिलाड़ी मयंक ने बताया कि उनके कोच संजीत कौशिक ने जिस तरह से ट्रेनिंग दी है,उसके परिणाम अब सामने आ रहे हैं। विजेता टीम को आयोजन कमेटी द्वारा सम्मानि किया गया। इस मौके पर सतीश कुमार राणा और सोनू बघेल रंजीत शेखावत और रूद्र ढिल्लो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement