Julana News: जुलाना के गतौली में पेयजल संकट, जलघर पहुंचे ग्रामीणों ने जताया रोष
Julana News: विभागीय अधिकारियों ने दिया समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन
दलेर सिंह/हप्र, जींद, 4 मार्च
Julana News: जुलाना क्षेत्र के गतौली गांव में पिछले लंबे समय से पेयजल का संकट गहराया हुआ है। आज मंगलवार को काफी संख्या में ग्रामीण जल घर पहुंचे और अपना रोष जताया।
नरेश ढांडा व अन्य ग्रामीणों ने मौके पर ही अधिकारियों को बताया कि विभाग द्वारा जिस पेयजल की सप्लाई दी जा रही है, वह पानी बिल्कुल भी पीने योग्य नहीं है, पानी में टीडीएस की मात्रा अधिक होने के कारण लोगों को पेट की बीमारियों हो रही हैं। टैंकों की सफाई नहीं की जा रही। टैंक में गंदगी भरी पड़ी है। यह पानी नहाने के योग्य भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि बार-बार समस्या के समाधान की गुहार लगाई जा रही है,लेकिन कोई समाधान नहीं किया जा रहा। यहां तक कि कई बार तो अधिकारी फोन तक नहीं उठाते।
विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि यदि एक महीने में उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे कोई बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।