मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Julana News: मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई चचेरे भाईयों में बहस, एक ने मारी दूसरे को गोली, मौत

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 26 जून Julana News:  हरियाणा के जींद जिले के जुलाना कस्बे में वीरवार सुबह रिश्ते का खून कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने मामूली बहस के बाद अपने चचेरे भाई की गोली मारकर...
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 26 जून

Julana News:  हरियाणा के जींद जिले के जुलाना कस्बे में वीरवार सुबह रिश्ते का खून कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने मामूली बहस के बाद अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 53 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है, जो नेहरू कॉलोनी का निवासी था।

Advertisement

सुरेश अपने चचेरे भाई जगदीश के साथ सुबह टहलने के लिए खेतों की ओर निकला था। रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि जगदीश ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली और सुरेश पर गोली चला दी। गोली लगते ही सुरेश जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जगदीश को मौके से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। कस्बे में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है और परिजनों में शोक का माहौल है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newsjind newsJulana Newsmurder in Julanaजींद समाचारजुलाना में हत्याजुलाना समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार