ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रदेश के पत्रकारों को जल्द मिलेगी कैशलेश चिकित्सा सुविधा, नोटिफिकेशन होगी जारी : सीएम

मदवि में समारोह का आयोजन
Advertisement

रोहतक, 30 मई (हप्र)

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पत्रकारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी कर कैशलेस कार्ड पत्रकारों को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके साथ ही पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने, रियायती रेलवे सुविधा व मान्यता के नियमों में सरलीकरण समेत अन्य मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उन्हें लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बधाई देते हुए कलम के प्रहरियों को सलाम किया। वार्षिक अधिवेशन में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, बाबा कपिलपुरी महाराज व राकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे तथा पत्रकारिता को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किए।

Advertisement

Advertisement