उचाना में चलेगा जजपा का सदस्यता अभियान
उचाना (निस) जजपा द्वारा दुष्यंत दोस्ती संकल्प, बूथ योद्धा, सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी। अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा। यह जानकारी देेते हुए डिप्टी सीएम के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग ने बताया कि जजपा के...
Advertisement
उचाना (निस)
जजपा द्वारा दुष्यंत दोस्ती संकल्प, बूथ योद्धा, सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी। अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा। यह जानकारी देेते हुए डिप्टी सीएम के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग ने बताया कि जजपा के पास मेहनत कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि जजपा अपना विस्तार करते हुए राजस्थान में हो रहे चुनाव में भी जल्द अपने मजबूत उम्मीदवार घोषित करेंगी। राजस्थान में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जनसंकल्प यात्रा को मिल रहे जबर्दस्त समर्थन ने साबित कर दिया है कि जजपा की चाबी से ही राजस्थान की विधानसभा का ताला खुलेगा।
Advertisement
Advertisement
×