Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राज्यपाल व केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर पानी का मुद्दा उठाएगी जजपा : दुष्यंत चौटाला

पूर्व डिप्टी सीएम ने निवास पर सुनीं लोगों की समस्याएं, बोले- पानी के मुद्दे को लेकर 11 सदस्यीय कमेटी गठित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनते पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 17 मई (हप्र)

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंजाब से हरियाणा को भाखड़ा और एसवाईएल नहर का पानी दिलाने की मांग को लेकर जननायक जनता पार्टी जल्द हरियाणा और पंजाब के राज्यपालों से मुलाकात करेगी। साथ ही अब जजपा के सभी पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर भी लगाई जाएगी। वे शनिवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनने के बाद संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को रोहतक में लिए निर्णयों के बारे में जानकारी दी। दुष्यंत ने कहा कि आज हरियाणा पेयजल संकट की भारी समस्या से जूझ रहा है, लेकिन हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। इसी वजह से अब तक एसवाईएल व भाखड़ा के पानी पर हमारे हक में फैसला आने के बावजूद हरियाणा को हक नहीं मिला।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने एक कमेटी गठित की है जिसमें उनकी व जजपा के प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कमेटी जल्द राज्यपाल, जल शक्ति, बिजली मंत्री से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपेगी और जल्द ठोस कदम उठाने की मांग करेगी। मुलाकात के बाद भी यह मसला हल नहीं होता तो जजपा अन्य मजबूत विकल्प पर विचार करके बड़ा कदम उठाएगी। मौके पर जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, डॉ. राधेश्याम शर्मा, हरिसिंह भारी, प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी, शगनजीत सिंह गिल, सुखमंदर सिहाग, अनिल कासनियां, फतेहाबाद से जतिन खिलेरी, गुरमंगत सिंह, राजेंद्र कसवां, योगेश शर्मा, तरसेम मिढा, संदीप खैरेकां व दीपक भाटिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पोस्टर पर लगेगी स्व. ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर, जून से चलेगा सदस्यता अभियान

दुष्यंत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला हम सभी के पूजनीय हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने निर्देश जारी किए हैं कि भविष्य में जजपा के सभी पोस्टरों में डॉ. भीमराव अंबेडकर, चौधरी देवीलाल, सर छोटूराम, शहीद भगत सिंह के साथ पूर्व सीएम ओपी चौटाला की तस्वीर भी लगाई जाएगी। जजपा प्रदेशभर में मजबूत संगठन खड़ा कर रही है और जल्द ही हलका अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। इस विषय पर सभी जिला प्रभारियों व जिला अध्यक्षों से विचार विमर्श किया जा चुका है। जजपा के युवा नेता रविंद्र सांगवान को रोहतक स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय का सचिव तथा वरिष्ठ नेता प्रो. रणधीर चीका को प्रदेश संगठन सचिव नियुक्त किया गया है।  उन्होंने कहा कि रोहतक में बस स्टैंड के नजदीक जजपा कार्यालय को प्रदेश कार्यालय बनाया गया है। हर महीने 5 और 20 तारीख को रोहतक कार्यालय में पार्टी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और नए साथियों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा। आगामी 10 जून से 10 जुलाई तक प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

Advertisement
×