युवाओं को जोड़ मजबूत संगठन तैयार करेगी जजपा : दिग्विजय
चंडीगढ़, 7 जून (ट्रिन्यू) जननायक जनता पार्टी (जजपा) के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि जजपा संगठन में युवाओं की अहम भूमिका होगी और युवाओं का एक मजबूत संगठन युवा जेजेपी तैयार करेगी। दिग्विजय चौटाला ने कहा...
चंडीगढ़, 7 जून (ट्रिन्यू)
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि जजपा संगठन में युवाओं की अहम भूमिका होगी और युवाओं का एक मजबूत संगठन युवा जेजेपी तैयार करेगी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वे प्रदेशभर में युवाओं को एकजुट करेंगे और सभी 22 जिलों में जाकर मेहनती युवाओं को जेजेपी के साथ जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 15 जून से चलने वाले जजपा सदस्यता अभियान में नए युवाओं को जजपा की नीतियों से अवगत करवाया जाएगा और उन्हें जेजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाने के लिए वे विशेष अभियान चलाएंगे।
दिग्विजय चौटाला ने यह भी ऐलान किया कि सदस्यता अभियान के बाद युवा जजपा एक बड़ी रैली करके अपने संगठन की ताकत दिखाएगी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और जजपा पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा बनवाए गए 75 प्रतिशत रोजगार कानून को लागू करवाकर ही दम लेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी के कारण आज बेरोजगारी, खराब शिक्षा व्यवस्था, पेपर लीक, भर्तियों में खामियों के कारण प्रदेश के युवा परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के सुरक्षित रोजगार की दिशा में गंभीर नहीं है, इसलिए आज नया रोजगार देना तो दूर की बात बल्कि रोजगार युवाओं की ही नौकरियां खतरे में है।