जजपा 5 को मनायेगी इनसो स्थापना दिवस
जननायक जनता पार्टी की स्टूडेंट्स विंग इनसो के 23 वें स्थापना दिवस के मौके पर आगामी 5 अगस्त को जाट भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्व. चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के मुख्यमंत्रित्व काल में उनके द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यो एवं उनकी जीवनी बारे विशेष चर्चा के लिए सेमीनार का आयोजन किया जायेगा। यह जानकार देते हुए जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने बताया कि 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में सामाजिक सरोकार दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसी संदर्भ में जिला पंचकूला में पार्टी की तरफ से जाट भवन सेक्टर-6 पंचकूला में सुबह 10 बजे एक सेमीनार रखा गया है। इस सेमीनार में पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव प्रोफेसर रणधीर सिंह चीका एवं सीडीएलयू सिरसा के पूर्व कुलपति एवं पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक मुख्य वक्ता होंगे जोकि स्व. चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के मुख्यमंत्रित्व काल में उनके द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यो एवं उनकी जीवनी बारे विशेष चर्चा करेगें।
जिला प्रवक्ता सुरेश पाठक ने बताया कि सेमीनार की तैयारी के लिए शनिवार को सेक्टर 21 पंचकूला में जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग की अध्यक्षता में जिला जजपा के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई और उनकी ड्यूटी लगाई गई। बैठक में पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी किरण पूनिया, पार्टी के नगर निगम में पार्षद राजेश निषाद, पार्षद अरविंद जाखड़, जिला प्रवक्ता सुरेश पाठक, हल्का कालका अध्यक्ष मयंक लाम्बा, वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज, सुरिन्दर चड्डा, दीपक चौधरी, हनी सिंह, रणधीर पवार, प्रतीक अहलावत, विजय पांचाल, कशिश शर्मा, भीम सिंह पवार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।