जजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया जुलाना रैली का न्योता
पानीपत के जाटल रोड स्थित जजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा और महिला प्रदेश अध्यक्ष रजनी मलिक ने पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को...
पानीपत के जाटल रोड स्थित जजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा और महिला प्रदेश अध्यक्ष रजनी मलिक ने पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को जजपा का स्थापना दिवस समारोह जींद के जुलाना की पावन धरा पर मनाया जाएगा। उन्होंने इसको लेकर पानीपत जिला के सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष, हलका अध्यक्ष, राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां लगाई कि रैली में हर गांव, वार्ड व गली मोहल्लों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को रैली में लेकर पहुंचना है। राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र कादियान ने कहा कि पानीपत जिला के चारों हलकों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुलाना रैली में पहुंचेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामनिवास पटवारी, बहन फूलवती, सुरेश काला, बलकार देशवाल, कृष्ण चंदौली, सुरेश आटा, कप्तान जागलान, अतुल हांडा, शेर सिंह खर्ब, पप्पू त्यागी, मनु मान, महावीर चंदौली, संदीप इंदौरा, संगीत जोगी, महेंद्र चावला, डॉ आनंद, बुबा खान, सरिता मोर, गीता पलड़ी व सुदेश नौल्था आदि मौजूद रहे।

