चौ. देवीलाल की नीतियों पर चल रही जजपा : अजय चौटाला
अजय चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने ताउम्र जनकल्याण की सोच रखी और जननायक जनता पार्टी उनके आदर्शों व सिद्धांतों के अनुरूप जनकल्याण के कार्यों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि चौ देवीलाल जयंती पर जजपा ने प्रदेशभर में 112 सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए और उन्हें नमन करते हुए याद किया। साथ ही जजपा द्वारा चौधरी देवीलाल के संघर्ष के साथियों को भी प्रदेशभर में सम्मानित किया गया।
दिल्ली स्थित संसद भवन में स्थापित जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व अन्य जजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल ने देश की प्रगति के लिए अनेक जनहितैषी बदलाव किए और देश को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल द्वारा काम के बदले अनाज, बुढ़ापा पेंशन, किसानों का कर्जा माफ, मुआवजा, जच्चा-बच्चा जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज पूरा देश चौ देवीलाल को याद करता है और खासकर युवाओं को जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित जयंती कार्यक्रम में युवा जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने शिरकत की। दिग्विजय ने कहा कि संघर्ष के दम पर देश के शीर्ष राजनीतिक पद तक पहुंचने वाले चौ देवीलाल ने धरातल पर आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सरकार में मौका मिलने पर चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, बीसीए को आठ प्रतिशत आरक्षण, युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार कानून, एससी चौपालों का निर्माण, गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने जैसे अनेक काम करके दिखाए और आगे भी मौके मिलने पर ऐसे ऐतिहासिक कामों से प्रदेश में बदलाव लाने की सोच जेजेपी रखती है। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा व अन्य वरिष्ठ जेजेपी नेताओं ने भी जयंती कार्यक्रमों में शिरकत करके जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया। वहीं दिल्ली की जेजेपी कार्यकारिणी के अनेक वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष दिनेश डागर ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान पूसा में जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर जाकर उन्हें नमन किया।