मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जजपा-इनेलो भाजपा की बी पार्टी, इन्हें वोट देने का फायदा नहीं : जयप्रकाश

हिसार, 11 मई (हप्र) हिसार लोकसभा क्षेत्र से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने आज अपने चुनावी दौरे की शुरुआत सातरोड़ खास से की। उन्होंने सातरोड़ खुर्द, डाबड़ा, मिरकां, लाडवा, सातरोड़ कलां, माइय्यड, भगाना गांवों में जनसमूह को संबोधित किया।...
हिसार में शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश का ढोल बजाकर स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

हिसार, 11 मई (हप्र)

हिसार लोकसभा क्षेत्र से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने आज अपने चुनावी दौरे की शुरुआत सातरोड़ खास से की। उन्होंने सातरोड़ खुर्द, डाबड़ा, मिरकां, लाडवा, सातरोड़ कलां, माइय्यड, भगाना गांवों में जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अनेक गांवों में उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

गांव डाबडा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल बजाकर जयप्रकाश का स्वागत किया। ग्रामीणों ने उन्हें को स्मृतिचिन्ह के रूप में रथ भेंट किया। इस मौके पर जयप्रकाश ने कहा कि डाबड़ा गांव से मेरा बहुत पुराना संबंध है। गांव में सैकड़ों लोगों ने जजपा व इनेलो को छोड़कर कांग्रेस में अपनी आस्था जताई। जयप्रकाश ने कहा कि जजपा और इनेलो को वोट देने का कोई फायदा नहीं क्योंकि इनको दिया गया वोट भाजपा को ही जाएगा ये दोनों ही भाजपा की बी पार्टी हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं थारा और थाम मेरे हो।’ उन्होंने गांव वासियों का आह्वान किया कि 25 मई को अधिक से अधिक मतदान कर उनके हाथ मजबूत करने का काम करें।

मय्यड़ गांव में ग्रामीणों ने जयप्रकाश को लड्डुओं से तोला। इस मौके पर पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सिंह सूरा, माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कर्ण सिंह रानौलिया, गांव के सरपंच सूर्यदीप, विनय वत्स, तेजवीर पूनिया, जग्गी बरवाला, आप जिलाध्यक्ष दलबीर किरमारा, ईश्वर मोर सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments