Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जजपा प्रत्याशी रहे अनंतराम भ्रूण लिंग जांच में गिरफ्तार

कुमार मुकेश/हप्र हिसार, 17 दिसंबर बरवाला के जनता अस्पताल संचालक और पूर्व जजपा प्रत्याशी डॉ. अनंतराम को भ्रूण लिंग जांच मामले में गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुमार मुकेश/हप्र

Advertisement

हिसार, 17 दिसंबर

बरवाला के जनता अस्पताल संचालक और पूर्व जजपा प्रत्याशी डॉ. अनंतराम को भ्रूण लिंग जांच मामले में गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद उन्होंने मंगलवार को हिसार अदालत में आत्मसमर्पण किया।पुलिस ने 14 अक्तूबर, 2023 को पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। नोडल अधिकारी डॉ. प्रभु दयाल की शिकायत पर डॉ. अनंतराम और तीन अन्य – सुनीता लोहारी, कृष्ण कुमार (राजली) और अली खान (सुलखनी) के खिलाफ एफआईआर हुई थी। आरोप है कि उन्होंने 50 हजार रुपये लेकर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण लिंग जांच की।हाईकोर्ट ने कहा कि डॉ. अनंतराम आदतन अपराधी हैं और कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर अपराध में उनकी भूमिका नकारात्मक है। पुलिस अब रिमांड के दौरान पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और अन्य सबूत बरामद करने का प्रयास करेगी।

पहले भी दर्ज हैं मामले

28 जून, 2015 हिसार शहर थाना में एफआईआर नंबर 699

5 मई, 2016 बरवाला थाना में एफआईआर नंबर 99

18 दिसंबर, 2018 बरवाला थाना में एफआईआर नंबर 700

14 जुलाई, 2021 बरवाला थाना में एफआईआर नंबर 474

Advertisement
×