मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जजपा-एएसपी प्रत्याशी अनंत राम बरवाला ने नामांकन भरा

बरवाला (निस) डॉ. अनंत राम बरवाला ने बरवाला से जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी गठबंधन प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आज नामांकन भरने के बाद डॉ. अनंत राम ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों...
बरवाला-जजपा प्रत्याशी अनंतराम बरवाला अपना नामांकन भरते हुए। -निस
Advertisement

बरवाला (निस)

डॉ. अनंत राम बरवाला ने बरवाला से जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी गठबंधन प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आज नामांकन भरने के बाद डॉ. अनंत राम ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र में बाहरी प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि जजपा-एएसपी गठबंधन ने बरवाला के ही निवासी को टिकट दी। उन्होंने कहा कि वह सभी 36 बिरादरी के सहयोग से पांचवीं बार चुनाव मैदान में है। इससे पहले वह एक बार हरियाणा विकास पार्टी और भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में 1996 में चुनाव लड़ चुके हैं। इसके बाद तीन बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि जजपा चुनाव परिणाम के बाद किंग मेकर बनेगी। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का भावी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला के कुशल नेतृत्व में पार्टी का संगठन बेहद मजबूत है और वह दिन भी दूर नहीं जब दुष्यंत चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे। डॉ. अनंतराम बरवाला के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में हंसराज नापा ने भी नामांकन पत्र भरा। आज इस अवसर पर डॉ अनंत राम बरवाला के साथ सत्यवान बिचपड़ी, सत्यवान कोहाड़, राजेश मनूजा, बिल्लू बजाज, रणधीर सिंह उर्फ धीरा जाट समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments