मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जजपा-एएसपी गठबंधन ने 12 और प्रत्याशी उतारे

चंडीगढ़, 9 सितंबर (ट्रिन्यू) जजपा व एएसपी गठबंधन ने 12 और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इससे पहले, गठबंधन 19 हलकों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है। जजपा प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा और आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष...
Advertisement

चंडीगढ़, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)

जजपा व एएसपी गठबंधन ने 12 और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इससे पहले, गठबंधन 19 हलकों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है। जजपा प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा और आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रामे प्रधान की ओर से गठबंधन प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की।

Advertisement

इनमें जजपा के 10 और एएसपी के दो उम्मीदवार शामिल हैं। आजाद समाज पार्टी ने अंबाला सिटी से पारुल नागपाल और नीलोखेड़ी हलके से कर्ण सिंह भुक्कल को टिकट दिया है। वहीं, जजपा ने पंचकूला से पार्षद सुशील गर्ग, अंबाला कैंट से अवतार करधान सरपंच, पिहोवा से डॉ़ सुखविंद्र कौर, कैथल से संदीप गढ़ी, गन्नौर से अनिल त्यागी, सफीदों से सुशील बैरागी सरपंच, गढ़ी-सांपला-किलोई से एडवोकेट सुशीला देशवाल, पटौदी से अमरनाथ जेई, गुरुग्राम से अशोक जांगड़ा और फिरोजपुर-झिरका से जान मोहम्मद को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, गठबंधन उम्मीदवारों का सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता नामांकन करवाने पहुचे। जुलाना से अमरजीत ढांडा, सोहना से विनेश गुर्जर और अटेली से आयुषी ने नामांकन भरा। सोहना में दुष्यंत चौटाला और जुलाना व अटेली में नैना चौटाला गठबंधन प्रत्यशियों के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे।

Advertisement
Show comments