जींद, 19 जून (हप्र)
जींद नगर परिषद के चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गये। यहां 65.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। हालांकि शहर में ऐरोन स्कूल, जाट स्कूल समेत कई बूथों पर कथित फर्जी वोट डालने को लेकर हंगामा हुआ। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया। लेकिन बिना किसी अप्रिय घटना के मतदान शांतिपूर्व ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि सुबह से ही मतदान के प्रति महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दिया और पूरी प्रक्रिया में प्रशासन का सहयोग किया।
शहर के वार्ड नंबर 24 में स्थित ऐरोन स्कूल में बनाये गये मतदान केेंद्र पर सायं करीब चार बजे कथित रूप से फर्जी वोट डालने को लेकर हंगामा हो गया। एक प्रत्याशी के समर्थकों ने आरोप लगाया कि दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। विरोध के चलते हंगामा शुरू हो गया और मतदान में भी व्यवधान पैदा हो गया। सूचना पाकर एसडीएम व भारी पुलिस बल समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और स्थित को संभाला। हंगामे की सूचना के बाद स्थानीय विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, भाजपा केे जिलाध्यक्ष राजू मोर, प्रदेश सह प्रवक्ता कर्मवीर सैनी, भाजपा प्रत्याशी के के ससुर व जिला महामंत्री डा. राज सैनी मौके पर पहुंचे।
वहीं, मौके पर मौजूद चेयरपर्सन पद की निर्दलीय उम्मीदवार सविता कुंडू के पति जीतेंद्र कुंडू ने आरोप लगाया कि सरकार बौखला गई है। जिसके कारण बूथों को कैप्चर करने का प्रयास किया गया।