दो हत्याओं से दहला जींद : भिड़ताना और सफाखेड़ी में पीट-पीट कर ली जान
जसमेर मलिक/ हप्रजींद, 24 जून
मंगलवार को जींद जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हत्या कर दी गई। पहली घटना जींद के भिड़ताना गांव की है, जिसमें रणधीर नामक व्यक्ति की दो गुटों में हुई लड़ाई में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। रणधीर के बेटे शिव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि नरेश उर्फ नेशा, राजेश उर्फ बालू और आठ अन्य ने उसके पिता की लाठियों आदि से पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता शिव कुमार ने बताया कि उसके ताऊ रणधीर का झगड़ा जयभगवान के साथ हुआ था। सोमवार रात लगभग 11:30 बजे गाड़ी में कई लड़के सवार होकर आए। इन लड़कों के पास लाठी, डंडे, गंडास और अवैध हथियार थे। मकान की दीवार कूदकर यह लोग उनके घर में घुसे। उन्होंने तोड़फोड़ की और हमला किया। सभी लड़के अपना मुंह कपड़े से बांधे हुए थे। हमले में ताऊ रणधीर और पिता रणबीर को चोटें आयीं। ताऊ का लड़का अनिल किसी तरह जान बचाकर भागा। रणधीर को सिविल अस्पताल जींद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सफाखेड़ी के पास नरवाना में युवक की हत्या
दूसरी घटना में नरवाना के पटेल नगर निवासी 40 वर्षीय राजू नामक युवक की उचाना के सफाखेड़ी गांव के पास कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। राजू के चचेरे भाई दिनेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजू गाड़ी की बुकिंग करता था। वह अपने कुछ साथियों के साथ सोमवार शाम सफाखेड़ी गांव में ट्यूबवेल पर नहाने के लिए गया था। जब यह लोग वहां से वापस कच्चे रास्ते से नरवाना की तरफ आ रहे थे, तो दूसरी गाड़ी से उनका रास्ता रोका गया। रास्ता रोकने वालों ने गाड़ी से राजू को उतारा और लाठियों-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने इस सिलसिले में सफाखेड़ी गांव के छोटू राम और मनदीप समेत कुछ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।