Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद वासियों को जल्द मिलेगा भाखड़ा का पानी

परियोजना को मिली प्रशासनिक स्वीकृति, खर्च होंगे 388 करोड़ : डा. कृष्ण मिड्ढा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा। -हप्र
Advertisement

जींद, 11 अगस्त (हप्र)

भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद के लोगों को भाखड़ा का नीला पानी जल्द ही पेयजल के रूप में उपलब्ध होगा। यह पेयजल परियोजना उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल थी। कई राजनीतिक और प्रशासनिक अडचनों को दूर करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस परियोजना को प्रशासनिक अनुमति दे दी है। इस परियोजना पर लगभग 388 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। परियोजना की शुरुआत अक्तूबर और नवंबर माह के शुरू में कर दी जाएगी।

Advertisement

कृष्ण मिड्ढा शुक्रवार को पीडल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 24490 घोषणा कोड के अनुरूप हांसी ब्रांच नहर और सुंदर ब्रांच नहर से आधारित प्रोजेक्ट को जींद की जनता के लिए तैयार किया गया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी मांग पर मोहर लगाई और अब जींद को भाखड़ा आधारित पेयजल सप्लाई योजना के लिए 388 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जनस्वास्थ्य विभाग को मिल गई है।

Advertisement

इस मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता विक्रम मोर, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता पुनीत रॉय, पीडल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार नैन, मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता धर्मपाल नैन मौजूद रहे।

शहर की सड़कों का भी होगा कायाकल्प

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद शहर की 25 करोड़ से बनने वाली सड़कों की टेंडर प्रक्रिया जारी है। आगामी 20 अगस्त को रानी तालाब से देवीलाल चौक तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। 22 अगस्त को कश्मीरी ढाबा से नरवाना रोड तक का टेंडर, बत्तख चौक से नहर तक वाया सोमनाथ मंदिर का सड़क का टेंडर खुल जाएगा। वहीं, 25 अगस्त के बाद जुलानी रोड से जाजवान सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के बीचोंबीच स्थित जींद की लाइफ लाइन हांसी ब्रांच नहर के जीर्णोद्धार और पुनर्स्थापना को मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अनुमति दे दी है। मार्केटिंग बोर्ड की 10 सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इनमें मनोहरपुर से बोहतवाला, मनोहरपुर से बरसाना, दालमवाला से रायचंदवाला, लोहचब से बरसाना, कंडेला से शुगर मील जींद वाया कैरखेड़ी, मनोहरपुर से बरसाना, जींद कैथल रोड से अहिरका, दरियावाला से कोथ कलां, जीतगढ़ से शाहपुर, मनोहरपुर से बोहतवाला तक सड़क शामिल हैं।

Advertisement
×