ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jind Oil Racket ढाबे पर तेल की काली कमाई का पर्दाफाश : 21 ड्रम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

टैंकर से अवैध तरीके से निकालते थे तेल, बिना लाइसेंस के कर रहे थे बिक्री
Advertisement

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि

जींद, 6 जून

Advertisement

जींद-गोहाना रोड पर एक ढाबे से तेल चोरी और कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। डिटेक्टिव स्टाफ और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों आरोपी टैंकर से अवैध रूप से तेल निकाल रहे थे और ढाबे में संग्रह कर उसे महंगे दामों पर बेचते थे।

कार्रवाई गांव बराह खुर्द स्थित शिव कृपा ढाबा पर की गई, जहां टैंकर के नीचे पाइप के जरिए बड़े ड्रमों में तेल डाला जा रहा था। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पाया कि ढाबे के पीछे भी बड़ी मात्रा में तेल भरे ड्रम छिपा कर रखे गए थे। जांच में कुल 21 ड्रम बरामद हुए, जिनमें लगभग 4200 लीटर तेल था।

ढाबा संचालक के पास नहीं था लाइसेंस

सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार के अनुसार, ढाबा संचालक के पास न तो तेल संग्रहण का कोई लाइसेंस था और न ही बिक्री की अनुमति। मौके पर बुलाए गए खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुभाष चंद्र की मौजूदगी में सभी ड्रम सील किए गए और नमूने जांच के लिए भेजे गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करसोला निवासी मंजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कुंडा खुर्द निवासी टैंकर चालक रियाजुद्दीन के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मंजीत सस्ते दामों पर टैंकर चालकों से तेल खरीदता और उसे अवैध रूप से ऊंचे दामों पर बाजार में बेचता था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह एक संगठित तेल तस्करी नेटवर्क का हिस्सा भी हो सकता है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
black marketing oilessential commodities actHaryana crime newsHaryana police crackdownillegal fuel tradeJind oil racketoil smuggling bustPinjore crimeShiv Kripa Dhaba casetanker fuel theftअवैध तेल व्यापारआवश्यक वस्तु अधिनियमकाले तेल का कारोबारजींद अपराधजींद समाचारटैंकर से तेल चोरीढाबे पर छापातेल चोरीतेल ड्रम जब्तीरिफाइनरी तेल तस्करीहरियाणा पुलिस कार्रवाई