Jind News: जींद के जुलाना में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका
जसमेर मलिक/हप्र, जींद: जींद के जुलाना में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई । युवक का शव खेतों में पड़ा मिला। मृतक के गले को दबाया गया है और उसे घसीटा भी गया है। पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है।
जुलाना क्षेत्र में बुढ़ाखेड़ा गांव के पास लोगों ने बुधवार को युवक का शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र धनखड़ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के पास ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक के शव को जुलाना सीएचसी पहुंचाया गया।
मृतक के शव को घसीटा गया था। उसके गले पर भी निशान मिले हैं। युवक की हत्या की आंशका जताई जा रही है। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बुढ़ा खेड़ा गांव के पास खेतों में एक शव पड़ा हुआ है। मृतक की जेब में कोई भी ऐसा कागज नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान हो सके। । मृतक के हाथ पर सुरेश नाम लिखा हुआ था और शरीर पर घसीटने के निशान हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।