Jind News: महिला बोली- पति बनाता है अश्लील वीडियो, फिर देता है वायरल करने की धमकी
ससुराल पक्ष पर जहर देकर मारने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 18 मई
Jind News: पिल्लूखेड़ा क्षेत्र की एक विवाहिता के साथ जींद में ससुराल पक्ष द्वारा गंभीर अत्याचार किए जाने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति, सास और जेठानी ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया और चाय में ज़हर मिलाकर जान से मारने की कोशिश की।
पीड़िता का विवाह जुलाई 2022 में क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन एक माह के भीतर ही ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। महिला ने बताया कि पति सचिन उसके साथ जबरन संबंध बनाता और इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो बनाता। बाद में वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी किसी अन्य व्यक्ति के साथ एडिट की हुई फोटो भी वायरल करने की धमकी दी। 14 अक्टूबर 2023 को उसने महिला थाने में शिकायत दी थी, लेकिन उस समय मामला पंचायत स्तर पर सुलझा लिया गया था।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति अपनी भाभी (जेठानी) के साथ अनुचित संबंध रखता है। जब उसने यह बात अपनी सास को बताई तो सास ने उसे धमकाया कि यदि वह चुप नहीं रही तो उसके ही हाथों से सुसाइड नोट लिखवाकर उसे मार देंगे।
उचाना थाना पुलिस ने पति, सास और जेठानी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, हत्या का प्रयास, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

