Jind News बाइक समेत नहर में गिरे दो युवक, एक को बचाया गया, दूसरे की तलाश जारी
जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि
जींद, 4 जून
हरियाणा के जींद जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब दो युवक बाइक समेत नहर में गिर गए। हादसे में एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दूसरा युवक अब तक लापता है। गोताखोरों की टीम उसकी तलाश कर रही है।
घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब उचाना क्षेत्र के गांव कुचराना खुर्द निवासी 19 वर्षीय अंकित और काकड़ौद निवासी 23 वर्षीय साहिल नहर में नहाने के बाद बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में अंकित को याद आया कि वह अपना मोबाइल वहीं छोड़ आया है, तो दोनों वापस मुड़ गए। जब वे नहर की पटरी पर बाइक से आ रहे थे, तभी रास्ते में अचानक ईंट का टुकड़ा आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक बाइक समेत नहर में गिर गए।
नहर के किनारे खेतों में काम कर रहे और नहा रहे लोगों ने उन्हें गिरते देखा और तुरंत बचाव में कूद पड़े। साहिल को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अंकित पानी में लापता हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय युवाओं की मदद से करीब दो-तीन किलोमीटर दूर तक नहर में चेन सिस्टम बनाकर उसे तलाशा, लेकिन सफलता नहीं मिली।
प्रशासन ने शुरू कराया सर्च ऑपरेशन
बुधवार सुबह प्रशासन की मदद से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जो समाचार लिखे जाने तक जारी था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आशंका है कि गिरते समय अंकित को गंभीर चोट लगी, जिससे वह तैर नहीं पाया और डूब गया।
जानकारी के अनुसार, अंकित ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी। उसके पिता राममेहर किसान हैं और परिवार में एक बड़ा भाई भी है। साहिल की बुआ कुचराना गांव में रहती हैं, इसलिए वह भी वहीं रहकर अंकित का दोस्त बन गया था।
घटना की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि युवक को खोजने का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक उसका पता नहीं चल जाता।